महिला उत्पीडन के मामलों में जनपद पुलिस पीछेःआईजी

महिला उत्पीडन के मामलों में जनपद पुलिस पीछेःआईजी
-कैराना के सब इंस्पेक्टर को लापरवाही पर किया लाईन हाजिर
-आईजी लक्ष्मी सिंह ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को दी जानकारी
सत्यभाष संवाददाता, शामली
जनपद शामली की बनाई गई नोडल अधिकारी पीटीएस की आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण पर कार्य हो रहा है। लेकिन महिला उत्पीडन के मामलों में पुलिस पीछे है। जिसके चलते कैराना कोतवाली में तैनात सब इंस्पेटर सुधीर कुमार को लाईन हाजिर करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक को जांच करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने भू-माफियाओं, गैंगेस्टर के खिलाफ भी कडी कार्यवाही करते हुए उनकी संम्पत्ति जब्त करने के निर्देश दिए। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ द्वारा मेरठ पीटीएस की आईजी लक्ष्मी सिंह को नोडल अधिकारी बनाए जाने पर उन्होंने दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उनको तीन माह के लिए जनपद शामली का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिसमें उन्हांेने अपराध, महिला उत्पीडन के साथ साथ कैराना, कांधला थाने, पुलिस लाईन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। दूसरे दौरे मंे वह ट्रेफिक पुलिस व फायर बिग्रेड का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने कहा कि जनपद शामली का बाबरी थाना अपराध नियंत्रण के मामले में प्रथम आया है और जन सहभागिता से अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे है। लेकिन महिला संबंधित अपराण में कमी आने के वावजूद भी महिला उत्पीडन में पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है। जिसके चलते कैराना थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार की लापरवाही सामने आने पर लाईन हाजिर किया गया है। उन्होंने डायल 100 पर अवैध वसूली पर सवाल किए जाने पर कहा कि वैसे तो डायल 100 सही कार्य कर रही है। लेकिन अगर कोई शिकायत करता है तो कार्यवाही की जाएगी। डायल 100 पुलिसकर्मी स्वयं समझौता न कराए बल्कि संबंधित थाने में लाकर पकडे गए लोगों को दिया जाए। उन्होंने कहा कि बाईक चोरी की घटनाओं को रोकने में जनपद पुलिस द्वारा कोई बडा कार्य नही किया गया। उन्होंने शराब माफियाओं, भू-माफियाओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांेने उनकी सूची जारी करते हुए गैंगेस्टरों की प्रोपर्टी भी जब्त करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जनपद पुलिस बिना किसी जाति या धर्म देखे अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के नाम पर निर्दाेष लोगों को परेशान न किया जाए। उन्होंने साईबर अपराध के लिए भी एक टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय भी मौजूद रहे।