लाॅकडाउनःतीनों हाॅट-स्पाॅट पांचवें दिन रहे सील,सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
-हाॅट-स्पाॅट स्थानों पर कराई गई फोगिंग,डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
सत्यभाष संवाददाता, शामली
शासन के निर्देशों पर हाॅट स्पाॅट बनाए गए जनपद के तीन स्थानों को बैरिकेटिंग करते हुए सोमवार को भी भारी पुलिस फोर्स के बीच सील रखा गया। सवेरे उक्त स्थानों पर वालिंटर बनाए गए लोगों द्वारा राशन, सब्जी तथा दूध सहित जरूरत का सामान उपलब्ध कराया गया। दिनभर पुलिस फोर्स गश्त करती रही। जबकि सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा।
शासन के निर्देशों पर जनपद में तीन स्थानों झिंझाना, थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर, शामली का मौहल्ला नानूपुरा को हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों की श्रेणी में रखते हुए पूरी तरह से पांचवे दिन भी सील रखा गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल पुलिस प्रशासनिक अमले के साथ उक्त स्थानों का भ्रमण करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए। सभी लोगों को सुरक्षा के लिहाज से घरों में ही रहने की हिदायत दी गई। रात्रि में शहर के मौहल्ला नानुपरा, तेमुरशाह, हरेंद्रनगर, विश्वकर्मा नगर सहित विभिन्न स्थानों पर फोगिंग कराई गई है। सोमवार सुबह के समय वालियंटर बनाए गए लोगों द्वारा राशन, सब्जी तथा दूध सहित जरूरत का सामान उपलब्ध कराया गया। जिसके बाद हाॅट स्पोर्ट में कोई छूट नही दी गई। पुलिसकर्मियों ने उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कडी विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। इस दौरान उक्त स्थानों पर कफ्र्यू जैसे हालात रहे।
लाॅकडाउनःतीनों हाॅट-स्पाॅट पांचवें दिन रहे सील,सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
• Satya Prakash Agarwal