डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने एसपी कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण
-कार्यालय में बाबूओं की कमी को देखते हुए जनपद में तैनात अच्छे सिंपाहियों को तैनात कर अधूरे कार्य पूरे कराने के निर्देश दिए
सत्यभाष संवाददाता, शामली
सहारनपुर रेंज के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने कार्यालयों में बाबूओं की कमी को देखते हुए जनपद में तैनात अच्छे सिपाहियों को चिन्हित कर कार्यालयों से संबंध किए जाने के निर्देश दिए है।जिससे अधूरे कार्यों को पूरा किया जा सके।
गुरूवार को सहारनपुर रेंज के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसआईयू, पत्र व्यवहार कार्यालय, आंकिक विभाग का निरीक्षण किया। जिसमें बाबूओं की कमी के चलते अधूडे पडे कार्य पाए जाने पर लताड लगाई गई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार कार्य किया जाए।जिससे फरयादियों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्हांेने समय से समस्याओं का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बाबूओं की कमी है। जिसके चलते अधिकतर कार्य अधूरे पडे है। रजिस्टरों की काम पूरे नही किए जा रहे है। इसके लिए उन्होंने जनपद में तैनात अच्छे सिपाहियों को चिन्हित करते हुए कार्यालय से संबंध किए जाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सीओ आॅफिस से भी दो घंटे अतिरिक्त काम लिया जाए। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से फरयादियों की समस्याओं का समय से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्हांेने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी लापरवाही करता है तो कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय भी मौजूद रहे।
<no title>डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने एसपी कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण
• Satya Prakash Agarwal