संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ युवक का शव मिलने से सनसनी
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनाख्त कर परिजनों को दी सूचना
सत्यभाष संवाददाता, शामली
शहर के मिल रोड पर एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सवेरे घरांे से निकलने वाले लोगों ने सडक पर शव पडा देखा तो उन्होंने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। लेकिन चंद कदमों की दूरी पर कोतवाली पुलिस होने के बावजूद भी पुलिस घंटों बाद पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कार्यवाही शुरू कर दी है।
गुरूवार सवेरे शहर कोतवाली क्षेत्र के मिल रोड पर एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला। शव से कुछ कदमों की दूरी पर काफी खून बिखरा पडा था। जिसको देखकर आसपास मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई। सवेरे स्टेशन पर जाने वाले लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। लेकिन चंद कदमों की दूरी पर कोतवाली पुलिस होने के बावजूद भी पुलिस घंटों बाद पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक डायरी मिली। जिसमें तलाश किए जाने पर उसका नाम अमित कुमार निवासी गढ़ी हसनपुर निकला। पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी। जिस पर पहुंचे परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के ही शव को अपने साथ ले जाने की मांग की। जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ युवक का शव मिलने से सनसनी
• Satya Prakash Agarwal