सपा के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल,डीजल और बिजली की दरों में वृद्धि के विरोध में धरना-प्रदर्शन

सत्यभाष संवाददाता, शामली
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि, यातायात नियमों के नाम पर जुर्माना में कमरतोड वृद्धि, खाद्यान वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि, किसानों की खाद बीज में किल्लत और अपराधों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में शामली कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हांेने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। 
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सैकडों कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अशोक चैधरी के नेतृत्व में शामली कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हांेने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का सबका विकास सबका साथ और सबका विश्वास का नारा खोखला साबित हो गया है। लोकसभा चुनाव तक जनता को गुमराह किया जाता रहा। चुनाव के बाद ही पेट्रोल डीजल, रसोई गैस और बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि, यातायात नियमों के नाम पर जुर्माना में कमरतोड़ वृद्धि, खाद्यान्न वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि, किसानों को खाद बीज के खिलाफ अपराधों ़में बेतहाशा वृद्धि आदि से जनता त्रस्त हो गई है। औद्योगिक समित के नाम पर बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने का झूठा वादा कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। भाजपा सरकार केवल राजनीतिक एजेंडा एवं विकास के नाम पर झूठा प्रचार करने में व्यस्त हैं। जिसको लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि कमरतोड़ महंगाई पेट्रोल डीजल, रसोई गैस, विद्युत दरों में बेतहाशा वृद्धि आदि मदों किसानों की समस्याएं खाद बीज का अभाव कर्ज के बोझ से दबे किसानों द्वारा आत्महत्या की जा रही है। बेरोजगारों नौजवान निराश हताश बेकार 4 प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त अपराधों में भारी वृद्धि चारों तरफ जंगलराज व्यापक फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न विशेष वर्ग में हत्या की घटनाएं बढ़ी है। भ्रष्टाचार, भ्रष्ट तंत्र की सरकार ऊपर से नीचे तक बिना रिश्वत कोई कार्य नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य सेवाएं और विश्वविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है अत्याचार तत्काल बंद किया गया। सांसद मोहम्मद आजम खां के ऊपर लगे फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए। अल्पसंख्यकों पर फर्जी मुकदमंे लगाए जा रहे हैं उनका फर्जी एनकाउंटर भी हो रहा है। अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न रोका जाए। 
इस दौरान डा. सुधीर पंवार, जावेद, देवेंद्र मलिक, संजय राणा, जीत सिंह, विजय कौशिक, भूप सिंह, युसूफ, राजपाल सिंह, ओमवीर सिंह, संजय उपाध्याय, गफ्फार, रवि मलिक, मनोज कुमार, संजय पवार, योगराज सिंह, रविंदर सिंह, राजपाल, रवि कुमार, सुभाष पवार, सुधीर कुमार, जितेंद्र कुमार,विनोद वर्मा, रईस मिर्जा, खुशनसीब, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।