सीएमओ आफिस से महात्मा गांधी की जयंती पर लघु मैराथन दौड का आयोजन

सीएमओ आफिस से महात्मा गांधी की जयंती पर लघु मैराथन दौड का आयोजन
-जिला चिकित्सालय पर सीएमओ ने चलाया सफाई अभियान, झाडू लगाकर की साफ सफाई
सत्यभाष संवाददाता, शामली
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी की 150वी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर लघुु मैराथन दौड का आयोजन किया गया। जिसमें शहर तथा आसपास क्षेत्रों से आए युवाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान विजयी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उनके चित्र पर पुष्ष्पाजंलि कर नमन किया। वहीं दूसरी ओर जिला चिकित्सालय पर साफ सफाई अभियान चलाया गया।
बुधवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत महात्मा गांधी की 150 वी जयंती व लाला बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।इस दौरान सीएमओ डा. संजय भटनागर ने दोनों महापुरूषों के चित्रों पर पुष्पाजंलि देकर नमन किया गया।इस अवसर सीएमओ आॅफिस पर लघुु मैराथन दौड का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सीएमओ डा. संजय भटनागर ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह दौड सीएमओ कार्यालय से प्रारम्भ होकर मुख्य विकास अधिकारी कार्यलय पर जाकर समाप्त हुई। जिसमें विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, एनसीसी कैडे्ड एवं रेडक्रास सोसायटी सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। दौड़ में आकाश खाटियान को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक हजार, अंकुश कुमार को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 500 तथा सन्नी कुमार को तृतीय पुरस्कार के रूप में 250 रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीएचसी में साफ सफाई अभियान चलाया। जिसमें सीएमओ डा. संजय भटनागर ने स्वयं हाथों में झाडू लेकर साफ सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।