शिक्षण, सामाजिक संस्थाओं व राजनैतिक दलों ने धूमधाम से मनाई लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
-सरदार पटेल की 144 जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रन फाॅर यूनिटी दौड का किया गया आयोजन
-भाजपा सांसद प्रदीप चैधरी सहित भाजपा नेताओं ने सहित कार्यकर्ताओं व स्कूली बच्चों ने दौड में लिया भाग
-आरके इंटर कालेज में रन फाॅर यूनिटी दौड को डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सत्यभाष संवाददाता, शामली
शहर तथा आसपास क्षेत्रों में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती बडे ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जहां रन फाॅर यूनिटी दौड का आयोजन किया गया। वही अनेकों स्कूलों तथा सामाजिक संस्थाओं के अलावा कांग्रेस पार्टी द्वारा उनके चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प दिलाया गया।
गुरूवार को शहर तथा आसपास क्षेत्रों में पूर्व उप प्रधानमंत्री, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटले की 144 वीं जयंती बडे ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के हनुमान धाम स्थित अग्रसैन बारातघर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सांसद प्रदीप चैधरी, हरबीर मलिक, जिलाध्यक्ष पवन तरार, डा. रामजीलाल कश्यप ने संयुक्त रूप से उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के अनेकों राज्यों को एक साथ जोडने का काम किया है। जिससे देश शक्तिशाली बने। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अतिम शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर देश को मजबूत बनाने का काम किया है। जिससे एक देश और एक कानून का नारा मिला है। उन्होंने सभी से उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प दिलाया। इसके बाद मंदिर हनुमान धाम गेट से रन फाॅर यूनिटी दौड का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सांसद प्रदीप चैधरी ने पार्टी का झंडा दिखाकर किया। दौड मंदिर हनुमान धाम से प्रारंभ होकर, हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज रोड, नया बाजार, बडा बाजार, गांधी चैक को होते हुए सुभाष चैक पर जाकर संपन्न हुई। जिसमें अनेकों स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर नारेबाजी की। दौड का जिलाध्यक्ष पवन तरार ने समापन किया। इस मौके पर भाजपा नेता अजय संगल, पुनीत द्विवेदी, डा. अनुराग शर्मा, सुमित बंसल, राजन बत्रा, शशि अरोरा, मीनू संगल, राजकुमार बालियान, अक्षय चैहान, रोहित विश्वकर्मा, निशिकांत संगल, नंदू राणा, पारस भारद्वाज, अनिल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के आवास पर भारतीय कांग्रेस के महान लोकप्रिय नेता लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ओमप्रकाश शर्मा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया। पूर्व शहर अध्यक्ष वैभव गर्ग ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी के बाद देश के उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के रूप में देश के बिखरे राज्यों का एकीकारण किया। भारत की एकता और अखंडता को सशक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर श्यामलाल शर्मा, योगेश भारद्वाज, ओमबीर उपाध्याय, रजनीश वशिष्ठ, बाबूराम शर्मा, लोकेश राणा, विनोद अत्री, अशोक जैन, लाखन सिंह, संजय सिंह, सलेकचंद शर्मा, डा. राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
शहर के वीवी इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, प्रधानाचार्य एसके आर्य, प्रबंधक संजय संगल तथा कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुराग शर्मा ने संयुक्त रूप से सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन अनुशासन और संकल्प का जीवन था। उस अनुशासन और संकल्प के बलबूते उन्होंने देश की आजादी के समय बिखरी हुई 565 अलग-अलग रियासतों को एकता के सूत्र में बांध दिया था और देश को अखंड बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
इस दौरान कार्यक्रम में मुकेश शर्मा, प्रदीप आर्य, अपूर्व शर्मा, रचना कोरी, राधिका, संजीव शर्मा, राजनाथ सिंह, विनोद कुमार, राजीव गोयल, संदीप मित्तल, सुशील कुमार,विनय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
शहर के आरके इंटर कालेज में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान स्कूल परिसर से रन फोर यूनिटी दौड का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी अखिलेश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। दौड के बाद छात्रों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ ग्रहण कराई।इस मौके पर एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, रितेंद्र कुमार, नीरज बेनिवाल, निखिल कुमार, रजनीश कुमार, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार, रवि खन्ना, शांतिदेवी, रिचा भारद्वाज, मसव्वर अली आदि मौजूद रहे।
शहर के सरती देवी राजाराम पब्लिक स्कूल में हब आॅफ लर्निग के बैनर तले सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर इंटर स्कूल पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ ग्रहण कराई गई। पोस्टर प्रतियोगिता में सरती देवी राजा राम पब्लिक स्कूल के अतिरिक्त स्काॅटिश इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल, फलोरेंश पब्लिक स्कूल, सेन्ट आरसी कैराना, लान्सर्स पब्लिक स्कूल, डीसेंट पब्लिक स्कूल झिझाना ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की गई। प्रथम वर्ग में कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों ने ''सेव अर्थ एण्ड से नो प्लास्टिक'' विषय पर पोस्टर बनाए। जिसमें कक्षा 10 से सरती देवी राजा राम पब्लिक स्कूल का जिज्ञासु अग्रवाल प्रथम, उर्फी जैदी स्काटिश पब्लिक स्कूल से द्वितीय व तीतृय स्थान पर लान्सर्स पब्लिक स्कूल की रितिका वर्मा रही। द्वितीय वर्ग में ''स्वच्छ भारत अभियान'' के अंतर्गत प्रथम स्थान पर सेंटआरसी कैराना की शर्मिष्ठा प्रथम, द्वितीय स्थान पर फलोरेंस पब्किल स्कूल की अंशु चैधरी व तृतीय स्थान पर डी सेन्ट पब्लिक स्कूल झिंझाना से सारावत रहे। सभी विजेताओं को डायरेक्टर नितिन अरविंद टण्डन व प्रधानाचार्या मधु शर्मा के द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
शिक्षण, सामाजिक संस्थाओं व राजनैतिक दलों ने धूमधाम से मनाई लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
• Satya Prakash Agarwal