युवक ने पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर खाया जहरीला पदार्थ

सत्यभाष संवाददाता, शामली
शहर के मौहल्ला शातिंनगर निवासी युवक ने पत्नी के बच्चों सहित मायके जाने से नाराज होकर जहरीला प्रदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक के शव को खिडकी के शीशे तोडकर कमरे से बाहर निकाला गया। परिजन की तहरीर पर पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला शातिंनगर निवासी अरविन्द के मुताबिक उसके छोटा भाई नवीन उर्फ अंशुल का अपनी पत्नी मिनाक्षी के साथ पिछले 10-15 दिनांे से पारिवारिक मनमुटाव चला आ रहा था। जिसके चलते मिनाक्षी बच्चों सहित अपने मायके चली गई थी। जिससे नवीन मानसिक तनाव में था। मंगलवार की सुबह नवीन जब अपने कमरे से बाहर नही आया तो आवाज लगाई गई। लेकिन कोई जवाब न मिलने पर मन शंका से भर गया। अन्य परिजनांे के साथ मौहल्लेवासी भी मौके पर इकटठा हो गये। कमरे की खिडकी तोडकर दरवाजा खोला गया तो देखा कि नवीन अपने कमरे में अचेत पडा हुआ है। परिजनांे ने नवीन को चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई अरविन्द की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई अरविन्द आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।