डीएम ने एनजीटी के आदेश पर भट्टों के संचालन पर लगाई रोक
-एनजीटी के आदेश का उलघंन करने पर कार्यवाही की चेतावनी
शामलीः राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण नई दिल्ली ने आदेश पारित करते हुए समस्त ईंट भट्टा स्वामियों को निर्देशित करते हुए कहां कि वायु प्रदूषण पर उनके संचयी प्रभाव को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।जिसके लिए पर्यावरण में एहतियाती सिद्धांत के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आदेशों के क्रम में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने समस्त ईट भट्टा स्वामियों से कहा कि जनपद शामली जो कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसलिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जब तक अंतरिम आदेश जारी नहीं हो जाता हैं। तब तक के लिए जनपद शामली (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के सभी ईंट भट्टों को बंद किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा पारित आदेशों का किसी के द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे।
डीएम ने एनजीटी के आदेश पर भट्टों के संचालन पर लगाई रोक
• Satya Prakash Agarwal