सडक सुरक्षा नियमों का पालन न करने वालों पर कठोर कार्यवाही करेंःअखिलेश सिंह
-जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
-बिना हेलमेंट बाईक चलाने व बाईक पर तीन बैठाने वालों पर कार्यवाही के निर्देश
सत्यभाष संवाददाता, शामली
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना सुरक्षित जीवन के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सड़क सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों में जो कमियां हैं।उन्हे दुरुस्त करा लिया जाए।उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाए।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस और परिवहन अगर लापरवाही करते हुए हैं तो संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।
सोमवार को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह कलक्टेªट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि जनपद में ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किए जाए।जिस पर एआरटीओ मुंशीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा 11 ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किए गए हैं। जिन पर सड़क सुरक्षा से संबंधित बोर्ड रम्मबलिंग स्ट्रीप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग की सड़क निर्माण संबंधी परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब समझाने का टाइम नहीं रहा है। हेलमेंट का प्रयोग न करने वालों, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठाने वालों व मानक के अनुसार यातायात के नियम का पालन न करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए । उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के तहत यदि कोई व्यक्ति हादसे का शिकार होता है तो उसे निश्चित रूप से चिकित्सक सुविधा समय से मिल जाए।जिससे घायल की जान समय से बच जाए। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना के दौरान घायल की सुरक्षा के लिए 102 ,108 एंबुलेंस एवं डायल 100 समय से पहुंचकर घायल को उपचार दिलाने के लिए पास के किसी भी हाॅस्पिटल में भी सुविधा दिलाई जा रही हैं। साथ ही, सड़क सुरक्षा की दृष्टि से ही प्राइवेट हाॅस्पिटल व सभी सामुदायिक केंद्रों पर इमरजेंसी सेवा 24 घंटे उपलब्ध रखे जाने के लिए निर्देशित किया जा चुका है।इस दौरान आरटीओ मंशुलाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से स्कूली बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस सिस्टम लगा दिए गए हैं। वही स्कूली प्रधानाचार्याें ने बताया गया कि रोडवेज की बसों द्वारा रोडवेज बस तेज गति से चलाने, ओवरटेकिंग के कारण हादसे की संभावना बनी रहती है। जिसके लिए डीएम ने एआरएम रोडवेज को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर के अंदर व स्कूल के पास निर्धारित गति से ऊपर चलाने वाले रोडवेज बस चालकों के ऊपर कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित स्कूलों के प्रधानाचार्य से यह भी कहा कि स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी जाए।जिससे उन्होंने यातायात के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि स्कूल की छुट्टी की सूचना समय से ना मिलने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पडता हैं।जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूली समय पर ही छुट्टी की सूचना दी जाए।जिससे बच्चों को समय से सूचना उपलब्ध कराई जा सके। इसके अलावा प्रधानाचार्यों ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के समय पर शहर के अंदर से स्कूली वाहन को निकलने में आ भारी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं। जिसके निराकरण के लिए जिलाधिकारी ने एएसपी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रातः स्कूल के टाइम एवं दोपहर स्कूल की छुट्टी के समय एक घंटा बड़े वाहनों का संचालन रोका जाए। जिससे स्कूली वाहनों को निकलने में कोई दिक्कत ना हो।
इस अवसर पर एएसपी राजेश श्रीवास्तव, डीआईओएस सरदार सिंह आदि मौजूद रहे।
सडक सुरक्षा नियमों का पालन न करने वालों पर कठोर कार्यवाही करेंःअखिलेश सिंह
• Satya Prakash Agarwal