शामली की जाम के कारण हुई बद से बदतर स्थितिएजाम से जनता हलकान
.शामली शुगर मिल में खराबी के कारण शहर में लगा भीषण जाम
.पेराई सत्र के प्रारंभ से ही से ही मिल में खराबी से हालत बदतर
.स्कूली छात्र.छात्राओं व दुकानदारों को झेलनी पड रही सबसे ज्यादा परेशानी
सत्यभाष संवाददाताए शामली
अपर दोआब शुगर मिल में आई खराबी के चलते शहर में जाम के हालात बद से बदतर बने रहे। इस दौरान लगे जाम में वाहन घंटों फंसे रहे जिसके कारण पैदल चलने वालों खासकर छात्र.छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा। शहर में लगे भीषण जाम के कारण व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। शहर का कोई मार्ग ऐसा नहीं बचा जहां गन्नों के वाहन न खडे हों। वाहन चलने के बजाय रेंगने पर मजबूर हो गए हैं और जाम खुलवाने में पुलिसकर्मी भी बेबस नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार अपर दोआब शुगर मिल के पेराई सत्र के दौरान ही मिल में आए दिन गडबडी के चलते जहां मिल अधिकारियों मंे हडकंप मचा हुआ है वहीं भारी संख्या में गन्ना लेकर मिल पहुंचे किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। मंगलवार की रात मिल में अचानक खराबी आ जाने से पेराई कार्य प्रभावित हो गया। पेराई कार्य थमने से गन्नों के वाहन जहां के तहां ठहर गए जिससे शहर में भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गयी। बुधवार की सुबह किसी प्रकार खराबी दूर की गयी लेकिन थोडी देर बाद मिल में फिर अचानक खराबी आ जाने से काम रुक गया लेकिन इस दौरान भारी संख्या में किसान अपने.अपने वाहनों भैसा बोगीए टैªक्टर ट्राली व ट्रकों में गन्ना लेकर मिल पहंुच गए जिससे स्थिति और ज्यादा विकट हो गयी। मिल का पेराई सत्र बंद होने से शहर के मिल रोडए हनुमान रोडए वीवी इंटर कालेज रोडए फव्वारा चैंकए कोतवाली गेटए अस्पताल रोडए बुढाना रोडए सुभाष चैंकए धीमानपुराए भिक्की मोड आदि पर गन्नों के वाहनों के साथ.साथ आम वाहनों की भी लंबी.लंबी लाइनें लगी रही। जाम के कारण पैदल चलने वालों को भी निकलने का रास्ता नहीं मिल पाया वहीं सबसे ज्यादा मुसीबत स्कूली छात्र.छात्राओं को झेलनी पडी। छात्रों को टैªक्टर ट्राली के नीचे से निकलकर जाना पडाए वहीं कुछ बच्चों को दूसरे रास्ते से निकलना पडा। सुबह के समय लगे जाम में स्कूली वाहन भी काफी देर तक फंसे रहे जिसके कारण उसमें सवार बच्चों को दिक्कतें उठानी पडी। जाम की हालत यह है कि मिल रोड पर रहने वाले लोग भी परेशान हो गए हैंए घरों के बाहर भी गन्नों की बोगियां खडी रहने के चलते वे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैंए उन्हें घरेलू सामान खरीदने के लिए दुकानों तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड रही है। वहीं मिल रोड सहित अन्य मार्गों पर दुकान करने वालों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। जाम के कारण ग्राहक दुकानों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों से शामली में खरीददारी करने आने वाले लोगों को जाम के हालात देखकर वापस लौटना पड रहा है। मुख्य चैराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करनी पड रही है। शहर का कोई ऐसा मार्ग नहीं बचा जहां गन्नों के वाहन दिखाई न दे रहे हों। वहीं किसान भी रात के समय टैªक्टर ट्रालियों पर ही सोने को मजबूर हो गए हैं।
शामली की जाम के कारण हुई बद से बदतर स्थिति, जाम से जनता हलकान
• Satya Prakash Agarwal