विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने जीपीएफ घोटाले के विरोध में किया धरना-प्रदर्शन

विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने जीपीएफ घोटाले के विरोध में किया धरना-प्रदर्शन
-भुगतान की गारंटी न दिए जाने तक आन्दोलन करने की दी चेतावनी
सत्यभाष संवाददाता, शामली
विद्युत विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने वेतन से कटौती कर जीपीएफ तथा सीपीएफ ट्रस्ट में जमा की गई धनराशि के विरोध में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उन्हांेने भुगतान की गारंटी न दिए जाने तक आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। 
सोमवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने वेतन से कटौती कर जीपीएफ तथा सीपीएफ ट्रस्ट में जमा की गई धनराशि के विरोध में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कर्मचारियों तथा अधिकारियों के वेतन से माहवार कटौती करके जीपीएफ व सीपीएफ ट्रस्ट में जमा कराई गई धनराशि को विभाग ट्रस्ट द्वारा डिफालटर कंपनी मैसर्स डीएचएफएल व अन्य में निवेश किए जाने के विषय में चर्चा की गई। सोशल मीडिया के द्वारा संज्ञान में आया है कि कर्मचारियों का पैसा लगभग 4123 करोड रूपये डिफाल्टर कंपनियों में निवेश किए जाने के कारण कर्मचारियों की संचित निधि डूबने के आसार उत्पन्न हो गए है। जिससे सभी कर्मचारियों के मन में अपने सेवानिवृत्ति एवं सेवानिवृत्ति तक लाभों को लेकर भारी असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कर्मचारियों के वेतन से काटी गई धनराशि जीपीएफ व सीपीएफ के भुगतान की गारंटी 15 दिन के अंदर सरकार की ओर से नही दी जाती है तो उस स्थिति में सभी कर्मचारी पूर्ण रूप से सभी कार्य बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे। 
इस दौरान अधीक्षण अभियंता जेके पाल, सुनील कुमार, अमित पटेल, सुमित, विपिन, विशाल कुमार, संदीप कुमार, जुगेंद्र सैनी, अमित कुमार, दीपक कुमार, परम सिंह, मांगेराम शर्मा, अरूण कुमार, मनीष कुमार, सचिन कुमार, रवि कुमार, अलोक कुमार, पूजा, मुकेश, राहुल आदि मौजूद रहे।