विद्युत विभाग ने आसान किस्त योजना को किया लागूःपाल

विद्युत विभाग  ने आसान किस्त योजना को किया लागूःपाल
-अधीक्षण अभियंता विद्युत ने प्रेस वार्ता कर आसान किस्त योजना लागू होने की दी जानकारी,11 नवंबर से 31 दिसंबर तक होगा योजना में पंजीकरण
सत्यभाष संवाददाता, शामली
लंबे समय से बकाया बिजली बिल का भुगतान न करने वाले कम आय वाले उपभोक्ताओं के लिए पावर काॅर्पोरेशन से 'आसान किस्त योजना' लागू कर दी है। यह योजना 11 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी। जिसमें शहरी तथा ग्रामीण 4 किलोवाट के उपभोक्ता आसान किश्तों में बकाया जमा कर सकंगे। 
सोमवार को शामली अधीक्षण अभियंता जेके पाल ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि योजना के तहत लंबे समय से बकाया बिजली बिल का भुगतान आसान किस्तों में किया जा सकेगा। शहरी क्षेत्र में रहने वाले कम आय वाले उपभोक्ता 12 और ग्रामीण उपभोक्ता 24 किस्तों में बकाया बिल अदा कर सकेंगे। शर्त यह होगी कि किस्त की न्यूनतम राशि 1500 रुपये से कम नहीं होनी चाहिए। योजना का लाभ सिर्फ वही उपभोक्ता पाएंगे। जिन्होंने अधिकतम 4 किलोवाट तक का घरेलू कनेक्शन ले रखा है। बिना संशोधन वाले बिल का भुगतान 31 दिसंबर तक ही किया जा सकेगा। लेकिन जो उपभोक्ता 31 दिसंबर तक बिल में संशोधन का विकल्प देंगे। वे संशोधित बिल प्राप्त होने के एक सप्ताह में पंजीकरण करा सकेंगे। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को अपने क्षेत्र के उपखंड कार्यालयों या उपभोक्ता सेवा केंद्र (सीएससी) पर संपर्क करना होगा। योजना की ज्यादा जानकारी टोल फ्री नंबर 1912 पर भी प्राप्त की जा सकती है। योजना के तहत सारे भुगतान आॅनलाइन ही मान्य होंगे। उन्हांेने बताया कि शामली जनपद में 102770 उपभोक्ता बकाएदार है। जिन पर 146 करोड का बकाया है और 70 करोड 37 लाख का ब्याज है। जबकि शहरी बकाएदार 27 हजार 421 उपभोक्ता है। जिन पर मूलराशि 37 करोड 97 लाख है। जिन पर 11 करोड 83 लाख रूपये का ब्याज है। उन्हांेने कहा कि जो आदमी कनैक्शन चलाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ धारा 135 व 138 में कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई उपभोक्ता दो किश्त लगातार जमा नही कराता तो वह इस योजना का लाभ नही ले सकता। जबकि उसके खिलाफ भू राजस्व के अन्तर्गत वसूली की जाएगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाए जाने का आहवान किया है।