नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
-विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के द्वारा उनकों किया गया याद
सत्यभाष संवाददाता, शामली
नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों द्वारा अनेकों कार्यक्रम आयोजित कर उनको याद किया गया। इस दौरान विशाल रक्तदान शिविर, फल वितरण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर एकता का संदेश दिया गया। 
गुरूवार को आजाद हिन्द फौज के नायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर शहर के मंदिर हनुमान धाम स्थित अग्रसैन बारातघर घर में हनुमान धाम प्रबंधक समिति व रेड क्रोस सोसाएटी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा के शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल, भाजपा नेत्री मृगांका सिंह, प्रसन्न चैधरी, सीएमओ डा. संजय भटनागर, प्रधान सलिल द्विवेदी ने संयुक्त रूप से सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे सैकडों लोगों ने रक्तदान किया। शामली जनपद की रेड क्रोस सोसाएटी के पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। शिविर को संबोधित करते हुए विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हनुमान धाम पर विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाता है। जिसमें सैकडों लोग पहुचकर रक्तदान करते है। यह बडा पुनीत कार्य है। जिसमें सभी को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान करने से हम किसी का जीवन बचा सकते है।
इस अवसर पर सचिव राजकुमार मित्तल, अजय संगल, डा. रमेश चंद्रा, डा. अनुपम सक्सेना, दिनेश भरद्वाज, पुनीत द्विवेदी, मनोज मित्तल, डा. अनुराग शर्मा, संदीप नामदेव, आयुष, जोगेंद्र पाल सेठी, लाल सिंह लचक आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिवस पर सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम संचालित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक सुमीत गुप्ता, प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, वीणा अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, एकल एवं युगल गीत प्रस्तुत किए गए। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य आनंद कुमार, रविंद्र कुमार, सुमीत गुप्ता आदि मौजूद रहे।